चंदौली। मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल पर बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन(एपवा)के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ततपश्चात उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर कर ज्ञापन सौंपा साथ ही जिले में लगातार हो रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की
उन्होंने कहा कि प्रदेश व जिले में लगातार हो रही हत्या बलात्कार की घटनाओं पर रोक सरकार पपुर्ण तरीक़े से रोक लगाए। साथ ही आलमपुर गैंगरेप के आरोपियों गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे नियमताबाद ब्लॉक के रोहणा में खुले शराब ठेका को बंद करें। और अजय प्रजापति की विधवा पत्नी को नौकरी तथा मुआवजा दिया जाए। वही केशवपुर मौनी प्रजापति के हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजे पवन चौहान के हत्यारों को जेल में डाले सोनू उर्फ पखंडू के हत्यारों को खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करें। इस दौरान श्यामदेई, जीरा, अनीता, कंचन सुनैना, ठाकुर प्रसाद,आदि मौजूद रहे।