चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के समीप एक तेज़ रफ़्तार बाइक सवार युवक सड़क पर चल रहे 50 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार कर गिर गया। घटना में दोनों के सर में गंभीर चोटें आई। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बाबते है कि किशुनदास गांव निवासी बाबुलाल 50 वर्ष पैदल भिखारीपुर गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी जिले के सरायनंदन खोजवा गांव निवासी गणेश चौधरी 40 वर्ष की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। और बाबूलाल से टकरा गई। घटना में दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। और दोनों के सर में गंभीर चोटें आई। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत कोतवाली प्रभारी शरद गुप्ता ने बताया कि सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए थे। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही ई एमओ डॉ. संजय ने बताया कि दोनों के सर में गंभीर चोट आने से उन्हें बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।