चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के मचिया पुल के समीप शनिवार की देर रात एक बाइक सवार युवक खड़ी डंफर में पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक जिला अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि दरवेशपुर गांव निवासी मोहन कुमार मिश्रा 35 वर्ष चंदौली से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। और खड़ी डंफर में पीछे से टकरा गई। घटना में मोहन कुमार के सर में गंभीर चोटें आई। इससे वो सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुचे मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की सहायता से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में परिजन व ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए। इस बाबत मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
इनसेट——–
करवा चौथ से पहले उजड़ गया पत्नी का सुहाग
चंदौली। मोहन कुमार मिश्रा के मौत से माता पिता सदमे है। तो पत्नी अर्चना व बेटे रुद्र का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी ने करवाचौथ पर अपने पति मोहन मिश्रा के लंबी उम्र की व्रत रखी थी। लेकिन उससे पहले ही उसका सुहाग सड़क हादसे में उजड़ गया। जिससे परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी शोक की लहर दौड़ गई।