चंदौली। क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में सोमवार को तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति द्वारा फोन पर तीन तलाक देने के बाद घर पहुँची महिला को अपनाने से इंकार करते हुए मारपीट कर भगा दिया। घटना से के बाद महिला अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुँची और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं एसपी ने सीओ सदर राजेश राय को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए
दरसअल सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी मैनुद्दीन की बेटी कादरिन बेगम का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी नसीम अली के साथ 2016 में हुआ था। जिसके बाद वो विदा होकर ससुराल भी गई। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे। और उसे प्रताड़ित करते थे। इस बीच दोअक्टूबर को उसका पति मारपीट कर उसे गांव के बाहर छोड़कर चला गया। जिसके बाद पीड़िता ने एसपी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। जिसे एसपी द्वारा महिला थाना अलीनगर को भेज दिया गया। महिला थाना पुलिस द्वारा उसके शौहर को समझाया बुझाया गया। लेकिन उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। और 19 अक्टूबर को उसने चकर्घट्टा थाना क्षेत्र निवासी रेहाना से निकाह कर लिया। दूसरी निकाह की जानकारी के बाद जब पीड़िता ने आने मोबाइल फोन पति नसीम से बात की तो इस बातचीत के दौरान पहले तो गाली गलौज किया। बाद में उसे फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया। घटना से हतप्रभ महिला ने एक बार पूरे मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि पीड़िता की प्रार्थना पत्र दिया गया। मामले की जांच कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।