चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में सोमवार की देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों द्वारा पिट-पिट कर हत्या के मामले में परिजनों व पुलिस के साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा रही जहा पूरे परिसर का माहौल गमगीन रहा। वही पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को पुलिस सुरक्षा में शव वाहन से उसके गांव हृदयपुर भेजा गया। जहा युवक के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
विदित हो कि बलुआ क्षेत्र के ही हृदयपुर गांव निवासी रामश्रृंगार का पुत्र धीरज 18 वर्ष का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती कुछ दिन पहले फुलवरिया अपने ननिहाल आई थी। सोमवार की रात धीरज भी अपनी प्रेमिका से मिलने वहां पहुंच गया था। जहा घर में घुसते समय ननिहाल के लोगों ने किसी तरह उसको देख लिया। और उसको पकड़कर बुरी तरह मार-पीट कर घायल कर दिया।
जिससे उसको गंभीर चोटें आई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धीरज को चहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहा जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को पुलिस अभिरक्षा में उसके गांव भेजा गया जहा परिजनों में कोहराम मच गया।