चंदौली। बिहार राज्य के रामगढ़ विधान सभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा द्वारा अपने मातहतों संग पुलिस लाईन में बैठक किया गया। बैठक में नेशनल हाइवे-2 का इस्तेमाल कर अवैध मादक पदार्थ, शराब, गौवंशों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने के लिए योजना बनाई गई।
इस दौरान एसपी ने कहा कि कैमुर बिहार पुलिस व चंदौली जिले की पुलिस टीम द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत ज्वाईंट टीम बनाकर एक साथ चेकिंग की जाएगी। साथ ही विभिन्न राज्यों से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर तस्करी करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। बार्डर स्थिति शराब के ठेकों पर अत्यधिक मात्रा में खरीददारी करने वाले व्यक्तियों की पहचान किया जाएगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में सीओ राजेश कुमार राय, राजीव सिसौदिया, कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रदीप कुमार, एसडीपीओ मोहनिया बिहार, गीरीश कुमार, दुर्गावती थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी, प्रभारी चुनाव सेल, थानाप्रभारी मौजूद रहे।