Young Writer, Chandauli: उच्च प्राथमिक विद्यालय बसनी में नवनिर्मित भवन की तीन कमरों की दूसरी किस्त नहीं आने के कारण लगभग छह महीने से निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। जबकि बच्चों का पठन-पाठन अन्यत्र विद्यालयों में संचालित हो रहा है। इससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय बसनी में कुल 136 बच्चे पठन-पाठन कर रहे हैं। उक्त विद्यालय में चार अध्यापक व एक अनुदेशक नियुक्त किए गए हैं।
विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण नए भवन का निर्माण पिछले नवंबर से ही कराया जा रहा है। लेकिन भवन का निर्माण छत तक पहुंचाने के बाद दूसरी किस्त मार्च के बाद से नहीं आने के कार्य अधर में लटका हुआ है। जबकि इसके बच्चे प्राथमिक विद्यालय गंजबसनी द्वितीय के कक्षाओं में पठन पाठन करने को मजबूर है। इसके साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय अमडा, कंपोजिट विद्यालय सकलडीहा का भी दूसरी किस्त नहीं आने के कारण भवन निर्माण अधर में लटका हुआ है। जिससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर श्याम बिहारी, केदार यादव ,राजेंद्र पाल, वंश नारायण यादव, कमली देवी सहित तमाम अभिभावकों ने इसको लेकर रोष व्यक्त किया। इस संबंध में पूछे जाने पर जेई मोसिन खान ने बताया कि दूसरी किस्त के लिए शासन को लेटर भेजा गया है। संभवतः दीपावली बाद दूसरी किस्त भी उपलब्ध हो जाएगी।