चंदौली। संयुक्त बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी अविनाश कुमार से मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज करने के साथ ही अधिवक्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होने प्रकरण को उठाया। मांग किया कि प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मियों व जिला जज गाजियाबाद के निलंबन व बर्खास्तगी की मांग की और ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की बर्बरता व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस तरह से गाजियाबाद में घटना हुई है उससे अधिवक्ता समाज में गहरा आक्रोश है। अधिवक्ताओं को लाठियों से पीटने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न की कार्यवाही की जा रही है जो पूरी तरह से गलत है। इसे तत्काल वापस लिया जाए। सिविल बार अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी ने कहा कि सरकार गाजियाबाद प्रकरण को संज्ञान में ले और अधिवक्ताओं पर लाठिया चलाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करे। साथ ही अधिवक्ताओ ंके खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए। मांग किया कि जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के खिलाफ निलंबन व बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाए। इसके बाद अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस अवसर पर चन्द्रभान सिंह, अभिनव आनन्द सिंह, संदीप, विकास सिंह, जय प्रकाश सिंह, विनय सिंह, अनिल कुमार सिंह, गौरव कुमार, लक्ष्मीकांत, रविकांत इमरान सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री झन्मेजय सिंह व हरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।