1.2 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

Crime News : Hariyana निर्मित 12 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

- Advertisement -

बलुआ पुलिस ने डीसीएम से 1700 लीटर अवैध शराब किया बरामद

Young Writer, Crime News Chandauli: बलुआ पुलिस ने सैदपुर गाजीपुर के रास्ते से बिहार के लिए तस्करी को जा रही एक डीसीएम पर लदे 12 लाख की हरियाणा की शराब को बराम किया है। इस पुलिस कार्यवाही में 1700 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने दोनों को आबकारी अधिनियम के तहत निरूद्ध कर जेल भेज दिया।

सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि थाना प्रभारी बलुआ डा.आशीष कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम के एसआई तरुण पाण्डेय मय हमराह द्वारा मजिहदां पुलिया पर रात में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी जो कि गाजीपुर-सैदपुर पुल के रास्ते आ रही है, जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है। जो चन्दौली के रास्ते बिहार जाने वाली है। सूचना पर मजिदहां पुलिया पर थाना बलुआ व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक डीसीएम सामने से आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक व सहचालक वाहन खड़ा करके भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके दोनों अभियुक्तों को 2ः30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजेन्द्र राय निवासी ग्राम नगवा थाना भगवानपुर द्वारा जिला सिवान (बिहार) व शैलेन्द सिंह निवासी ग्राम पुणरी पोस्ट पुणरी थाना नवाबगंज जिला फरुर्खाबाद के है। दोनों अभियुक्तों नें संयुक्त रूप से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गाडी में शराब लदी है जिसको हम लोग हरियाणा के सूरजकुण्ड से लादकर ले आ रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम वाहन से कुल 190 पेटी में लगभग 1700 लीटर आफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड की हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में डा. आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी कैलावर अनिल कुमार यादव,चौकी प्रभारी मारूफपुर तरुण पाण्डेय, एसआई पारसनाथ यादव, पवन कुमार बिन्द, शिवराज मौर्या, सुग्रीव चौरसिया, शिशिर यादव, रामजी पाण्डेय, आशीष मिश्रा प्रभारी एसओजी टीम/सर्विलांस सेल, विजेन्द्र कुमार सिंह, अरविन्द भारद्वाज, राणा प्रताप सिंह, आनन्द सिंह, राजेश यादव, अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, मनीष कुमार रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights