2.9 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

Chandauli:एसपी ने पुलिस लाइन में फीता काटकर यातायात जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ,बोले यातायात नियमों का पूर्णतया करें पालन

- Advertisement -


चंदौली। यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगो को जागरूक किया कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है। इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे मे नही डाला चाहिए पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता रहता है।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज व एमडीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों को इस बात की शपथ दिलाई की वो अपने अभिभावक, माता-पिता,भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन तथा बिना शीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलानें देगें व उनसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे। हेलमेट एवं शीटबेल्ट चालान के डर से नहीं बल्की अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए लगाए। आज के समय सड़क दुर्घटना में होने वाली मौंते किसी भी तरह की होनें वाली मौतों से कहीं अधिक है। अगर हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें तो होनें वाली इन दुर्घटनाओं तथा असमय मृत्यु को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह,अनिल कुमार यादव,सीओ राजेश कुमार राय, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights