चंदौली। मुख्यालय स्थित नगर में शनिवार को बिजलेंस व बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने बड़े बाकायदादारो के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया इससे अवैध कनेक्शनधारिओ में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने अवैध 13 अवैध कनेक्शन काट दिए। साथ ही बड़े बकायादारों को चेताया कि जल्द ही बिजली का बकाया भुगतान जमा कर दे अथवा उनका भी कनेक्शन काट दिया जाएगा।
इस दौरान अवर अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि नगर में बड़े बकायदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही 25 हजार के ऊपर बिजली बकायदारों का कनेक्शन काटे गए हैं। बिजली उपभोक्ता समय से भुगतान नहीं करेंगे तो उनका चरणबद्ध तरीके से कनेक्शन काट दिया जाएगा। लगातार बिल भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं से अपील किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी बिजली उपभोक्ता समय से बिजली बिल का भुकतान नही कर रहे हैं। ऐसे लोगो के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।