Young Writer, Varanasi: 11 नवम्बर को देश के पहले शिक्षामंत्री एवं प्रख्यात विद्वान, लेखक, कवि, पत्रकार मौलाना आजाद के यौमे पैदाइश पर देश में हर साल राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद (केंद्रीय विश्वविद्यालय) के वाराणसी सेटेलाइट कैंपस में प्रथम “आज़ाद डे सेलिब्रेशन 2024” धूमधाम से मनाया गया] जिसमे पेंटिंग, निबंध एवं क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। सामान अंक पाकर दूसरा स्थान पाकर कैंपस का नाम रोशन करने वाले बीए (ऑनर्स) रिसर्च प्रथम वर्ष के छात्र अब्दुल मलिक और अब्दुल बासित को मुख्त अतिथि शाइना परवीन एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रेशमा ख़ातून ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विदित हो कि अब्दुल मलिक और अब्दुल बासित ने अपनी तीव्र बुद्धि और शिक्षा के गहन ज्ञान का प्रदर्शन किया और विजेता बने. इस अवसर पर अब्दुल मलिक और अब्दुल बासित ने अपनी कामयाबी पर बात करते हुए कहा कि यह उनके जिंदगी का सबसे सुनहरा और यादगार पल है। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। इस जीत ने मुझे और भी प्रेरित किया है कि मैं अपने भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छू सकूं।” इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ एस कुमार, डॉ रेशमा ख़ातून, डॉ प्रवीन कुमार सुरजन, डॉ शाइस्ता परवीन, डॉ अब्दुल बासित, शाइना परवीन,मानू के असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर डॉ शमशुद्दीन साहब, एडवोकेट ख़ालिद वकार आबिद, मौलाना नेमतुल्ला सहित कैंपस के तमाम छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।