चंदौली। मौसम का मिजाज प्रतिदिन बदल रहा है। सुबह ठंडक तो दोपहर में धूप खिल रही है तो वही रात में ओस भी पड़ रहे है। मौसम का ठंडा-गरम होना बच्चों को बीमार बना रहा है। इस मौसम में परिजनों को बच्चों के सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। उनके खानपान से लेकर पहनावे तक पर ध्यान देने की जरूरत है। उक्त बातें अनामिका चाईल्ड केयर हॉस्पिटल के डॉ. ऋषि कुमार ने बताया।
उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बच्चे जल्दी ही बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। इस मौसम में बच्चों को केवल सर्दी-जुकाम से ही परेशान नहीं होती बल्कि, खांसी, बुखार उल्टी, दस्त, निमोनिया, वायरल इंफेक्शन भी हो सकता है। सर्दी-गर्मी का यह मौसम बच्चों के लिए काफी नुकसानदायक साबित होता है। जिसकी वजह बच्चों की कमजोर इम्युनिटी तो जाती है। मौसम परिवर्तन में बच्चों के माता पिता जरा सी गर्मी महसूस होते ही उनको ठंडे पानी से नहला देते हैं। और शाम को अचानक सर्दी शुरू होते ही तो वे ठंड की चपेट में आ जाते है। इससे उनको खासी और बुखार जैसी बीमारियां होने लगती है। इस मौसम में बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इनसेट……….
ऐसे बरते सावधानी
चंदौली। अनामिका चाईल्ड केयर हॉस्पिटल के डॉ ऋषि कुमार ने बताया कि बलते मौसम में बच्चों को हमेशा गर्म पानी पिलाये रात में सोते समय उनको गर्म पकड़े पहना दे इससे उनको कूलर पंखे की हवा से ठंडक महसूस ना हो घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें क्योंकि मौसम बदलते ही वायरल जनित बीमारियां शुरू हो जाती है।