4.9 C
New York
Wednesday, December 4, 2024

Buy now

Pm Shri हथियानी स्कूल के बच्चों ने बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व व योगदान को जाना

- Advertisement -

कार्यक्रम में चौहान एकता फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों में बांटे जूते-मोजे

Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के हथियानी स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार को बिरसा मुंडा की आगामी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चौहान एकता फाउंडेशन के सुरेश चौहान के द्वारा कक्षा-1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को जूता और मोजा वितरित किया गया।

Chandauli News

इस मौके पर प्रधानाध्यापक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा विरसा मुण्डा के योगदान एवं कुंठित समाज के उत्थान के साथ ही देश की आजादी में उनके अभिन्न योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कहा कि बिरसा मुंडा ने साहस की स्याही से पुरुषार्थ के पृष्ठों पर शौर्य की शब्दावली रची। उन्होंने हिन्दू धर्म और ईसाई धर्म का बारीकी से अध्ययन किया तथा इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि आदिवासी समाज मिशनरियों से तो भ्रमित है ही हिन्दू धर्म को भी ठीक से न तो समझ पा रहा है, न ग्रहण कर पा रहा है। ऐसे में उन्होंने आदिवासियों को अंधविश्वास से बाहर निकालकर सही राह दिखाने का काम किया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों में निःशुल्क जूता व मोजा वितरित करने वाले चौहान फाउंडेशन के सुरेश चौहान को अंगवस्त्रम व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उनके द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अजीत सिंह, रवीन्द्र मिश्रा, सउद अहमद, संदीप दूबे, रामाज्ञा तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights