2.9 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

Politics: सुर्खियां बंटोर रहा पूर्व सांसद रामकिशुन व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का सहभोज व संवाद

- Advertisement -

पूर्व सांसद रामकिशुन और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के मुलाकात की चर्चाओं में पकड़ा जोर

Young Writer, Political News Chandauli: चन्दौली में समाजवाद को सींचने वाले दो समाजवादी पुरौधा इन दिनों राजनीतिक के नए आयाम गढ़ रहे हैं। बात, संवाद से समन्वय स्थापित किया जा रहा है, जिसमें सहभोज का रंग भी भरा जा रहा है और इन सब के भी इन दो दिग्गज समाजवादियों का खास और शुभचिंतक इसके साक्षी बन रहे हैं। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के बीच संवाद और सहभोज की यह तस्वीरें समाजवाद के रंग को और भी प्रगाढ़ कर रही हैं।

Chandauli News : सैयदराजा स्थित पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के आवास पर आयोजित सहभोग में उपस्थित पूर्व सांसद रामकिशुन यादव।
सैयदराजा स्थित पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के आवास पर आयोजित सहभोग में उपस्थित पूर्व सांसद रामकिशुन यादव।

यह तस्वीरें इसलिए खास हैं क्योंकि इनमें जिन दो दिग्गजों का मिलन होता दिख रहा है वह लंबे समय से सक्रिय राजनीति से पृथक और कटे हुए नजर आ रहे थे। चंदौली में ठहर से गये राजनीतिक चर्चाओं के बीच जैसे ही दो दिग्गजों का मिलना हुआ। स्वतः एक नए राजनीतिक समीकरण ने जन्म ले लिया। बुधवार की शाम सैयदराजा से जारी हुई तस्वीरों ने राजनीति के रणनीतिकारों को सोचने पर विवश कर दिया कि आखिर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के बीच गिने-चुने लोगों के साथ राजनीति के किन बिंदुओं पर चर्चा हुई। आगे आने वाले समय में इस मुलाकात का चंदौली के राजनीतिक पर क्या असर दिखेगा।

Chandauli News: बौरी स्थित पूर्व सांसद रामकिशुन के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू।
बौरी स्थित पूर्व सांसद रामकिशुन के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू।

समाजवादी पार्टी की दशा और दिशा तय करने में यह मुलाकात कितना प्रभावशाली होगी? या फिर इस मुलाकात से क्या कुछ नया होना है जो अब तक होते होते रह गया है। फिलहाल दोनों दिग्गजों के चेहरों का भाव सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज नजर आ रहा है। जो कहीं न कहीं समाजवादी विचारधारा को आगे ले जाने के साथ ही इसमें बाधक बनीं राजनीतिक परिस्थितियों के समाधान की ओर इशारा भी कर रही हैं। फिलहाल राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के बीच इस अभूतपूर्व मुलाकात और सहभोज की खूब चर्चाएं है, जो मुलाकात दर मुलाकात तेजी पकड़ रही हैं क्योंकि जिन हालात में समाजवादी पार्टी के दोनों दिग्गज मिलना हो रहा है उससे कुछ लोगों की चिंताएं बढ़ना लाजमी हैं। क्योंकि यह मुलाकात और संवाद ऐसे ही चलता रहा तो कुछ न कुछ नया और ऐतिहासिक राजनीतिक बदलाव जनपद चंदौली में देखने को मिल सकता है, जिसकी कमी पिछले एक दशक से महसूस की जा रही है। अब देखना यह है कि आगामी दिनों में यह मुलाकात कितना गहरा प्रभाव छोड़ पाती है।

Shamshad Ansari

Chandauli News: बौरी स्थित पूर्व सांसद रामकिशुन के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू।
बौरी स्थित पूर्व सांसद रामकिशुन के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights