चंदौली। अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह’ की उपस्थिति में बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों की बैठक हुई। इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने व्यापारियों के मुद्दों को मजबूती के साथ उठाया।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी व्यापारियों से अपने दुकानों पर कैमरे लगाने का काम करें, जिससे किसी भी प्रकार आपराधिक घटित होने वाली घटनाओं के छानबिन में सहूलियत हो सके। इससे व्यापार की भी सुरक्षा बनी रहेगी। कहा की जिले के सभी बाजारों मे ठंडी के मौसम मे चोरी करने वाले सक्रिय हो जाते है इसलिये पुलिस की पेट्रोलिंग को बढ़ाई जाय और छोटे बड़े बाजारो में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाए। जिला मंत्री महमूद आलम ने कहा कि बाजारों मे शराब के ठेकों पर शाम को अराजकका आवागमन काफी बढ़ जाता है बाजार एवं सड़कों पर पीकर व्यापारियों को आये दिन गाली गलौज देते है और झगड़ा करते है। ऐसी स्थिति में शराब की दुकानों को बाजार से कुछ दूरी पर स्थानांतरण किया जाय। अशोक केशरी ने कहा की जिले के सभी बाजारों मे दोपहिया वाहन एवं गाड़ियों की चेकिंग के नाम पर स्थानीय व्यापारियों को परेशान कर फोटो खींचकर चालान किया जा रहा है प्रशासन से मांग है की बाजारों मे स्थानीय व्यापारियों के वाहनों को चालान न किया जाय और न ही परेशान किया जाय। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया। बैठक में प्रदीप कुमार, भानु यादव, सीके राहुल, अवतार सिह, कुंदन चौहान, जावेद अंसारी, शिव जायसवाल, अवधेश मोदनवाल, संतोष सेठ, बनारसी, बसंत गुप्ता, अशोक जायसवाल उपस्थित थे।