2.9 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

Rahul International School व कालेज में कम्पटीशन प्रतियोगिता सम्पन्न

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli: चहनियां क्षेत्र स्थित राहुल इंटरनेशनल एजुकेशनल ग्रुप महुअर कलां में मंगलवार को कंपटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि राहुल नॉलेज सिटी के सीओओ, संस्थापक लल्लन आर तिवारी के इकलौते सुपौत्र उत्सव तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि बलुआ थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि सकलडीहा के क्षेत्राधिकारी राजेश राय रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन कर के किया। प्रतियोगिता में राहुल ग्रुप के चारों  कालेज, पं0 रामाधार जे तिवारी पालटेक्निक कालेज, रामराजी तिवारी आइटीआई, लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय, राहुल इंटरनेशनल कालेज ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम ’कर्ल्स ऑफ़ इंडिया 2024’ के थीम पर सम्पादित किया गया। कंपटीशन का विषय था पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली, एसिड अटैक, कविता, स्लो मोशन डांस, स्लो मोशन गीत था।

प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों से स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए सवाल भी पूछे गए। सभी कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति रही। वहीं राहुल इंटरनेशनल स्कूल प्रथम विजेता, पंडित रामाधार जे तिवारी कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक द्वितीय, लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय एवं बीएड कालेज तृतीय, स्वर्गीय रामराजी तिवारी आईटीआई चतुर्थ श्रेणी में रहा। संचालन रूद्र पूत पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू ने किया। कार्यक्रम प्रिंसिपल बृजेश कुमार सिंह, प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू, डॉ शशिभूषण तिवारी, परमात्मा वर्मा, राकेश चंद्र दूबे, विनोद कुमार चौधरी, शैलेन्द्र पाण्डेय, संदीप सिंह फ़ौजी, अलोक पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, अमित पाण्डेय, जितेन्द्र गिरी, पवन पाण्डेय, चन्दन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights