1.2 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

सैयदराजा उपचुनावः Manoj Singh W ने किया जन संवाद‚ राजनीति का व्यवसायिककरण करने वालों को जवाब देगी सैयदराजा की जनता

- Advertisement -

सैयदराजा उपचुनाव को लेकर सैयदराजा के पूर्व विधायक ने किया जन संवाद

Young Writer, चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव के शंखनाथ के साथ ही समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गयी है। सैयदराजा में बैठकों के दौर के साथ ही अब स्थानीय लोगों से मुलाकात व संवाद का सिलसिला पर जोर पकड़ने लगा है। इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने शुक्रवार की सुबह नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से स्थानीय मुद्दों पर बात की। साथ ही नगर पंचायत चुनाव को लेकर जनता के मन-मिजाज को भी टटोला।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों का आह्वान किया कि सैयदराजा नगर के विकास के लिए यह जरूरी है कि जमीन से जुड़े नेता को चुनें। क्योंकि जनता के दर्द को सही मायनों में वही जनप्रतिनिधि समझ सकता है, जो जनता के बीच का हो। जो सर्वसुलभ है और जिससे हम सभी बिना हिचक से मिलकर अपनी समस्याएं गिना सके और जो आपके सुख-दुख का भागीदार हो। कहा कि आज भ्रष्टाचार को इस कदर बढ़ाया दिया जा रहा है, जिससे आम जनता की मुश्किलें हर दिन बढ़ रही है। कतिपय लोगों ने राजनीति का व्यवसायिककरण करने का प्रयास किया है और कर रहे हैं।

आगामी नगर पंचायत चुनाव में सैयदराजा की जनता‚ व्यवसायिक सोच के साथ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नकार संविधान द्वारा प्रदत्त वोट के अधिक की ताकत का ऐहसास कराएं। कहा कि आज संविधान की बुनियाद को क्षति पहुंचाने का षड्यंत्र हो रहा है, ताकि देश की जनता को फिर से गुलाम बनाया जा सके। लिहाजा इस षड्यंत्र को नाकाम करने में भागीदार बने और एकजुट होकर धन बल और बाहुबल को नकारें। इस अवसर पर संदीप बरनवाल, अजीत केशरी, रविन्द्र जायसवाल, मंसूर अंसारी, रामानंद यादव, समीर अंसारी, संतोष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights