1.2 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

Blood Donate : जन सहयोग संस्था के शमशाद अंसारी ने पुत्र के जन्मदिन पर 16वीं बार किया रक्तदान

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli: जन सहयोग संस्था के सदस्य व रक्तदान के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले पत्रकार शमशाद अंसारी ने अपने पुत्र असद इब्राहिम के दूसरे जन्मदिन अवसर पर शुक्रवार को 16वीं बार रक्तदान दिया। इस दौरान उन्होंने जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी व अंकित सिंह ब्लड बैंक चंदौली में उपस्थित होकर हौसला बढ़ाया। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पासवान भी इस मौके पर मौजूद रहे। शमशाद अंसारी ने रक्तदान को अपने पुत्र के जन्मदिन जैसे अवसर को समर्पित किया। कहा कि इस प्रयास से जरूरतमंदों की मदद होगी। साथ ही लोगों की दुआएं भी मेरे पुत्र को मिलेंगी।

Blood Bank Chandauli में पुत्र के जन्मदिन अवसर पर रक्तदान करते पत्रकार शमशाद अंसारी
Blood Bank Chandauli में पुत्र के जन्मदिन अवसर पर रक्तदान करते पत्रकार शमशाद अंसारी

इस दौरान Jan Sahayog Sanstha के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए संस्था निरंतर प्रयास कर रही है। तमाम पावन व शुभ अवसरों पर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर जनपद चंदौली में देखने को मिल रहा है। फिलहाल संस्था से जुड़े पदाधिकारी व उनके सदस्यों तथा परिवार व रिश्तेदार जन्मदिन व अन्य शुभ अवसरों पर रक्तदान कर समाज को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। हालांकि यह सकारात्मक सोच लोगों में तेजी से विस्तार ले रही है, जो आगे दिनों में और भी वृहद स्वरूप लेगा, जिससे रक्तदान की कमी पूरी हो सकेगी।

सपा नेता दिलीप पासवान ने कहा कि रक्तदान को लेकर जन सहयोग संस्था से जो प्रेरणा मिली है, उसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। तमाम लोगों की जरूरत पर रक्तदान कराकर मदद करने की अनुभूति अपने आप में अलग है। कहा कि रक्तदान से किसी भी तरह की कमजोरी नहीं होती है। इसे लेकर लोगों में जो भी भ्रांतियां है उसे दूर करने का काम किया जा रहा है। राजनीतिक दौरे पर भी लोगों को इस अहम मुद्दे पर जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है, जिससे जन सहयोग संस्था का सहयोग सराहनीय एवं काबिले तारीफ है। इस अवसर पर ब्लड बैंक चंदौली के अखिलेश यादव, अजीत सिंह, अनुरोध राय, ज्योति गुप्ता, संध्या आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights