शहाबगंज। थाना क्षेत्र के लालपुर कुआं गांव में सोमवार की शाम एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने गोताखोर की सहायता से युवक के शव को ढूढने का प्रयास किया लेकिन रात में सफलता नही मिली जिसको लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।
बाबते है कि कुँवा गांव निवासी मुन्ना चौहान का 18 वर्षीय पुत्र आकाश उर्फ काजू चौहान अपने दो दोस्तों के साथ तालाब के किनारे बैठा था इसी दौरान तीनों में तालाब पार करने की शर्त लग गई। जिसमें आकाश तालाब में कूद गया। और उसको पार कर गया। लेकिन फिर वापस आते समय बीच तालाब में ही डूब गया।
जिसको देख उसको देख मौके से फरार हो गए। किसी तरह इस बात की जानकारी ग्रामीणों में हो गई। जहा भारी संख्या में ग्रामीण पोखरे पर इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचित किए। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने गोताखोर की सहायता से आकाश को ढूढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली जिससे नाराज ग्रामीणों ने सुबह चक्का जाम प्रदर्शन करने लगे सुबह कड़ी मस्कत के बाद पुलिस ने आकाश के शव को पोखरे से बरामद कर लिया। तब जाकर ग्रामीण व परिजन शांत हुए। इस बाबत थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि युवक के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है और शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इनसेट——-
रणवीर ने खोज निकाला शव
चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र के पचवनिया निवासी गांव निवासी रणवीर चौहान ने 15 घंटे कड़ी मस्कत के बाद आकाश के शव को पोखरे से बरामद कर लिया। जिसकी गांव में प्रसंसा की जा रही है। वही शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौक़े पर मौजूद पुलिस ने तत्काल आकाश के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।