मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया गुरुकुल विद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद का उद्घाटन
Young Writer, Gurukul School News चंदौली। क्षेत्र के नेगुरा स्थित गुरुकुल विद्यालय में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने झंडा फहराकर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके बाद स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उन्हें खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी। कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। यह हमारे शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाए रखने में सहयोग प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यही वजह है कि उन्होंने खेलो इंडिया का नारा दिया। कई योजनाएं चलाकर प्रतिभावान और ऊर्जावान खिलाड़ियों को सुविधा व अच्छी ट्रेनिंग मुहैया कराने का काम किया, जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन कर रहे हैं। कहा कि खेलकूद के लिए बच्चों को विद्यालय स्तर से ही प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वे भी अपनी पसंद के खेलकूद में प्रतिभाग करने के लिए आगे आएं।
प्रबंधक इसरार अहमद खान ने कहा कि विद्यालय बच्चों किताबी जानकारी के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान और खेलकूद से जोड़े रखने के लिए नियमित तौर पर कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि पढ़ाई बच्चों को बोझिल ना लगे और वे एक अच्छे माहौल में शिक्षा को हासिल करने का काम करें। इस काम में विद्यालय के शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है। पहले दिन रस्साकस्सी, कबड्डी, दौड़, गोला फेंक, भाला फेके इत्यादि खेलकूद गतिविधियां हुई, जिसमें स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अशोक जायसवाल, ग्राम प्रधान नेगुरा रामजियावन, मसौनी प्रधान अवधेश यादव, प्रधानाचार्य कृष्णकान्त, मधु श्रीवास्तव, शमशुद्दीन, खुश्बु सिद्दीकी, सुभाष, परवेज, रोशन, खुशी, विनीता, सुहेल आदि उपस्थित थे।