चंदौली। क्षेत्र के फुटिया गांव निवासी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह को प्रदेश सरकार की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी का दायित्व सौंपा गया है। नए दायित्व की जानकारी से उनके गांव व समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिली। उनके समर्थकों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया।
विदित हो कि शिवराज सिंह भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उन्होंने पार्टी की ओर से दिए गए सभी दायित्व, जिम्मेदारी व पदों का पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ निर्वहन किया। यही वजह है कि पार्टी की ओर से इन्हें कई अहम जिम्मेदारियों से नवाजा जा चुका है। वर्तमान में ये जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व संभाल रहे हैं। इसके अलावा वह भाजयुमो के साथ बूथ अध्यक्ष जैसे दायित्व को संभाल चुके हैं। सरकार की ओर से नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर की।