चंदौली। क्षेत्र के झांसी गांव में नेशनल हाईवे पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सभागार में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा.धनजंय ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान उन्होंने ने बताया कि अदम्य साहस के धनी अटल बिहारी बाजपेई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ देशभक्त,ओजस्वी कवि, कुशल प्रबंधक एवं पथ प्रदर्शक थे। राष्ट्रहित की भावना को सर्वोपरि रखने वाले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने जनमानस को संदेश देते हुए कहा कि पाटिॅयाॅ आऐंगी जाऐंगी सरकारें बनेंगी बिगड़ेंगी लेकिन यह देश रहना चाहिए इसका स्वाभिमान रहना चाहिए। इसकी अखंडता एवं संप्रभुता कायम रहनी चाहिए। प्राचार्या डॉ जेनेट जे कहा कि अटल बिहारी वाजपेई सरल स्वभाव, कर्मयोगी एवं अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। जिनके जीवन मूल्यों का अनुसरण कर प्रत्येक व्यक्ति सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है। इस दौरान कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा,कॉलेज फैकल्टी धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप, रिंकू मौर्या,सोनी चौहान,वंदना पाठक,अनुराधा प्रजापति,नीलम यादव,कंचन यादव,इंदू पाल,मधु सेठ, जुली,प्रियंका दुबे,अर्चना राज, विकास यादव,अभिषेक पांडे,रीता पाल,आरती चौहान,प्रगति ,आँचल वर्मा,अंजनी, सताक्षी,शिवम मौर्या,गजाला नाज़मीन,अन्नू कुमारी,विजयलक्ष्मी, ख़ुशबू,प्रतीक्षा,शिवानी,शुभांगी उपस्थित रहें।