गुरुकुल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेलकूद समारोह धूमधाम
Young Writer, चंदौली। गुरुकुल स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक कमलेश भारती बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ विशिष्ट अतिथि चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू और डा. शुभम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही बच्चों ने समारोह में नृत्य व गीत की प्रस्तुति कर अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि कमलेश भारती ने कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। शिक्षा हमें जीवन जीने की कला सीखाती है और समाज में सम्मान दिलाने का काम करती है। आह्वान किया कि शिक्षित होकर बच्चे देश व समाज के विकास में अपना योगदान दें। चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने कहा कि स्कूल बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ ही ऐसे आयोजनों के जरिए उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है जो सराहनीय है। आज बच्चों के प्रदर्शन में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की मेहनत झलक रही है।
प्रबंधक इसरार अहमद खान ने मदन मोहन मालवीय का जिक्र करते हुए शिक्षा की महत्ता पर रोशनी डाली। कहा कि गुरुकुल स्कूल सीमित संसाधनों में अभिभावकों के सहयोग से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम निरंतर कर रहा है। कहा कि बच्चों को शिक्षित बनाने में स्कूल के शिक्षकों का अहम योगदान हैं जो प्रतिदिन अपने काम को पूरी निष्ठा व समर्पण से करते चले आ रहे है, सभी का काम सराहनीय है। कहा कि खेलकूद और अन्य गतिविधियों के जरिए बच्चों के स्कील को विकसित करने और उसे निखारने का काम किया जा रहा है, ताकि आगे चलकर बच्चे इस प्रतियोगी तौर में खुद को स्थापित कर सके। इस अवसर पर मधु श्रीवास्तव, रोशन, मेराज, सुहैल, सुबाष, प्रिया, खुशी, रागिनी, साधना, पूजा, विनिता, मेराज, विनोद, परवेज, खुशबू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रधानाचार्य कृष्णकांत ने किया।