Young Writer, Chandauli: सेंट्रल पब्लिक स्कूल परशुरामपुर में बुधवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले में अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान विद्यालय के बच्चों की ओर से कुल 55 खान-पान के स्टॉल सजाए गए थे, वही 10 सजीव झांकियां भी प्रदर्शित की गई थी। इसके अलावा साइंस, कॉमर्स, स्पोर्ट व क्राफ्ट की अलग-अलग प्रदर्शनी भी सजाई गई थी। चित्रकला प्रदर्शनी को भी लोगों ने खूब सराहा।
बाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेतना मंच के महामंत्री प्रकाश चंद चौरसिया तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान जफरपुर रामविलास यादव, ग्राम प्रधान अमोघपुर सुनील कुमार चौहान, ग्राम प्रधान परोरवा रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने किया। डा. विनय कुमार वर्मा ने कहा कि बाल मेले के माध्यम से स्कूल ने बच्चों को विभिन्न प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया है, जिसका परिणाम रहा कि बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा में अभिभावकों व स्कूल के शिक्षकों की मेहनत प्रदर्शित हो रही है।
बाल मेला में अतिथियों के स्वागत में छात्राओं ने अनोखा नृत्य किया, फिर बच्चियों ने अलग ढंग से स्वागत किया। सजीव झांकियों में भगवान यीशु के जन्म की झांकी, भारत माता की झांकी, नारी शक्ति की झांकी, पर्यावरण की झांकी, पांचों स्कूल के बिल्डिंग की झांकी, एक वर्ष में जितने भी कार्यक्रम हुए उन कार्यक्रमों की संयुक्त झांकी को लोगों ने खूब पसंद किया। इस मौके पर डायरेक्टर सत्यम वर्मा सहित माजिद परवेज, प्रशांत कुमार राय, सर्वजीत यादव, सूफी शमसुद्दीन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन कुमार रवि व धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल बिभा सिंह ने किया।