सकलडीहा। बिजली विभाग की मनमानी मीटर बिलिंग से उपभोक्ता सुबह शाम विद्युत उपकेन्द्र का चक्कर काट रहे है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी बिलिंग की समस्या दूर करने को लेकर टालमटोल कर रहे है। सकलडीहा कस्बा की उषा पासवान ने आरोप लगाया कि दो बल्ब जलाने पर एक साल का मीटर रिडिंग करते हुए 94 हजार का बिजली बिल थमा दिया गया है। जिसका संशोधन के लिये एक सप्ताह से चक्कर लगाना पड़ रहा है। जबकि दो साल पूर्व नया कनेक्शन लिया गया है।
सकलडीहा कस्बा के चन्द्रमा पासवान मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है। पत्नी उषा पासवान के नाम पर 8 अप्रैल 2022 को बिजली का कनेक्शन लिया था। जिससे एक ब्लब मड़ई में और एक घर में सात वाट का ईलीईडी बल्ब लगाये हुए है। एक शिव मंदिर पर बल्ब लगा है।। पैसा इतना नहीं है कि एक पंखा भी लगा सके। जबसे बिजली कनेक्शन है तब से तीन चार बार बिजली बिल भी जमा किया है। बीते एक साल से आर्थिक तंगी होने के कारण बिजली बिल जमा नही कर सका। बीते दिनों बिजली विभाग के कर्मचारी मीटर रिडिंग करके 94 हजार 33 रूपया का दे दिया गया। जिसे देखकर दंपति परेशान है। बीते तीन दिनों से उपकेन्द्र का चक्कर काटने को मजबूर है। वही दूसरी ओर एक बच्चा बीमार है। जिसका इलाज के लिये सुबह शाम अस्पताल दौड़ रहे है। उषा देवी ने विभागीय अधिकारियों से मौके की जांचकर बिल ठीक कराने की मांग किया है। आरोप है कि ऐसे कई उपभोक्ता है सुबह शाम परेशान है। इस बाबत एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि उपभोक्ता अपना समस्त बिजली बिल व रिडिंग लेकर एक प्रार्थना पत्र दे जिसका जांच कराकर सही कराया जायेगा।