सकलडीहा कोतवाली के क्षेत्र के टिमिलपुर गांव में एक 12 वर्षीय बालक का चाइनीज मांझे से गला कट गया। जिसको देख वहा मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल उसकी जानकारी परिजनों को दी। लोगों आनन फानन में बालक को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है। जहा उसकी हालत स्थिर है।
बताते हैं टिमिलपुर गांव निवासी कपिलदेव का 11 वर्षीय पुत्र आयुष अपने घर के बाहर खेल रहा था। कि अचानक पतंग के कटने के बाद चाइना मंझा उसके गले के पास से गुजरा की अचानक चाइना मंझा उसके गले को काटते हुए निकल गया। मौके पर 11 वर्षीय आयुष खून से लतपत चिल्लाने लगा मौके पर बच्चे के घायल व रोने की आवाज सुन अगल बगल के लोगों ने बच्चे को तत्काल कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सक ने बच्चे को भर्ती कर उसके गले पर 12 टाका लगाए। इलाज के दौरान बच्चा आयुष खतरे के बाहर है। वही परिजन बच्चे को लेकर काफी चिंतित रहे।