3.4 C
New York
Monday, January 13, 2025

Buy now

Football Tournament : अंतिम क्षण में गाजीपुर ने ताबड़तोड़ गोल दागकर लखनऊ 2-0 से दी शिकस्त

- Advertisement -

सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू बोले‚ खेल व खिलाड़ियों के लिए BJP सरकार ने नहीं किया कोई काम

Young Writer, धानापुर। कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने किया। उद्घाटन अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि ने फीता काटा और फुटबाल को किक करने प्रतियोगिता की औपचारिक शुरू की। उद्घाटन मैच लखनऊ और उसीया गाजीपुर की टीम के बीच खेला गया। गाजीपुर ने सेकेंड हाफ में ताबड़तोड़ दो गोल दागकर लखनऊ को 2-0 से शिकस्त दी।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने खेल व खिलाड़ियों के मुद्दे पर सरकार पर सवाल किए। कहा कि सरकार खेल के नाम पर बातें तो खूब करती है, लेकिन काम नहीं करती। आज भी ग्रामीण अंचल सहित पूरे जनपद में खेल संसाधनों का अभाव है। जिले में एक भी स्टेडियम नहीं है। तमाम प्रयासों के बाद भी जिला स्तरीय स्टेडियम का निर्माण नहीं हो सका। खेल मैदान व कोचिंग के समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण ऊर्जावान और प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता। वहीं कुछ खिलाड़ी दूसरे जनपदों में आकर खेलों में अपनी प्रतिभा और खेल कौशल के बल पर आगे बढ़ रहे हैं।

Manoj Singh W ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में ऐसे आयोजनों ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दिया है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। कहा कि सरकार न तो जवानों के हित में काम कर रही है और ना ही किसानों का ही भला कर पा रही है। भाजपा सरकार में आने के बाद गुरैनी व वीरासराय पम्प कैनाल की क्षमता को कम करने का काम किया है। कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सरकार का सबसे बड़ा छलावा है। हालात यह है कि भाजपा सरकार बेटियों को बढ़ने नहीं दे रही है। उन्होंने अमरवीर इंटर कालेज के मैदान पर अतिक्रमण के मुद्दे को उठाया और इसके निस्तारण पर भी जोर दिया। इस अवसर पर हाजी बिस्मिल्लाह, मोहन, नइमुल हक खान, आजाद खान, महगू राम, अखिलेश सिंह, हाजी सिराज खान, इमरान खान, हसन राजा खान, राशिद खान, आतिफ खान व अबुल सैफ इनाम आदि उपस्थित रहे। संचालन जेपी रावत ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights