विधायक रमेश जायसवाल के साथ मुख्यमंत्री से की मुलाकात
चंदौली। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के नेतृत्व में संयुक्त बार एसोसिएशन जनपद चंदौली का प्रतिनिधि न्यायालय निर्माण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं मुख्यमंत्री के समक्ष दीवानी न्यायालय भवन निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किए जाने की बात रही। आग्रह किया कि मुख्यमंत्री अपनी उपस्थिति में न्यायालय निर्माण भवन के कार्य का शिलान्यास कर जनपद के विकास को गति प्रदान करें।
इस दौरान जिला डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी ने बताया कि चंदौली दीवानी न्यायालय भवन का निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाना अधिवक्ता व आमजन के हित में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही न्यायालय निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा। निर्माण से जुड़ी सारी बाधाएं दूर हो चुकी हैं अब कोई कानूनी अड़चन नहीं रह गई है। मूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद से समय लेकर अविलंब दीवानी न्यायालय का कर दिया जाएगा। साथ ही यह भी भरोसा दिया कि जनपद में उत्तर प्रदेश की सबसे बेहतर न्यायालय भवन प्रदेश सरकार बनाने जा रही है, ताकि यहां के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व वादकारियों को सहूलियत हो सके। अंत में विधायक रमेश जायसवाल ने जनपद के विकास के प्रति गंभीरता व तत्परता दिखाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा जनपद के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का काम किया है। प्रतिनिधि मंडल में अनिल कुमार सिंह, शमसुद्दीन, श्रीनिवास पांडेय आदि शामिल रहे