3.4 C
New York
Monday, January 13, 2025

Buy now

नवोदय प्रवेश परीक्षाः नौ केन्द्रों पर परीक्षा देंगे 6467 छात्र-छात्राएं

- Advertisement -


18 जनवरी को सम्पन्न होेगी जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा
चंदौली। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा-6 में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को सम्पन्न की जानी है। इस दौरान जनपद के कुल 6467 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए जनपद में कुल नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा सम्पन्न होगी। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे, ताकि परीक्षा की शुचिता कायम रहे।
यह जानकारी देते जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर जनपद स्थित नेशनल इण्टर कॉलेज सैयदराजा, राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअरकलां, बलुआ रोड चहनियां, आदित्य नारायण इंटर कॉलेज, चकिया, महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चन्दौली, बी एण्ड बी इंटरनेशनल स्कूल खरखोलिया, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़, नगरपालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय, गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज शहाबगंज, सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जहां जनपद के 6467 परीक्षार्थियों के परीक्षा देंगे। नेशनल इंटरकालेज सैयदराजा में 668, राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअरकलां चहनियां में 920, आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया में 562, महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चन्दौली में 804,  बी एण्ड बी इंटरनेशनल स्कूल खरखोलिया धानापुर में 892, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में 419, नगरपालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय में 712, गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज शहाबगंज में 537, सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा में 953 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रत्येक केन्दों पर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक तथा जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा नियुक्त केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक तैनात रहेगें। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में सकुशल सम्पन्न कराई जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रवेश परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी अपने साथ केन्द्र पर एक पहचान पत्र लेकर आएगें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights