10.8 C
New York
Friday, April 19, 2024

Buy now

Home Blog

Fire : अगलगी से जसुरी के किसानों का 30 बीघा गेहूं जला

जसुरी गांव

Young Writer, चंदौली। सदर विकास खंड के जसुरी गांव में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिसमें किसानों का लगभग 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। आस पास के ग्रामीणों ने आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नही लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर नहीं पहुंचा, जिसे लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

जसुरी गांव के सिवान में लगी आग को बुझाते ग्रामीण।
जसुरी गांव के सिवान में लगी आग को बुझाते ग्रामीण।

दरअसल डीएम आफिस से सटे जसुरी गांव के सिवान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई जब तक वहां मौजूद ग्रामीण उसे बुझा पाते आग हवा के साथ तेजी से विकराल रूप धारण कर ली और देखते ही देखते चंद्रिका सिंह, गणेश सिंह, चेखुर सिंह, लल्लन सिंह, नंदू राय, प्रेम सिंह, मल्लर सिंह, अजय राय, बबलू राय, अमरदेव तिवारी, ब्रह्मदेव तिवारी, लक्ष्मण, मनीष का 30 बीघा गेंहू के फसल जलकर नष्ट हो गया। आग का विकराल रूप देख आस पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोग लाठी डंडे व अन्य सामान लेकर खेतो में कूद पड़े लेकिन आग को काबू में नही कर सकें इस दौरान उन्होंने अगलगी की जानकारी फायर ब्रिगेड की दी, लेकिन एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर नहीं पहुंचा, जिस कारण किसानों का सफल जलकर नष्ट हो गया।

Crime : रेलवे गेट खोलने से मना करने पर दबंगों ने गेटमैन को पीटा

सकलडीहा कोतवाली में कोतवाल संजय सिंह से गुहार लगाता पीड़ित गेट मैन मनीष कुमार राजभर।

Young Writer, सकलडीहा। सकलडीहा रेलवे फाटक पर गुरूवार की देर रात करीब सवा एक बजे अप और डाउन में टेªन आने की सूचना पर गेटमैन ने गेट बंद कर दिया था। इसी बीच नईबाजार की ओर से आ रहे बाइक सवार दबंगों ने गेट नहीं खोलने पर गेटमैन की जमकर पिटाई कर दिया। घटना को लेकर रेलकर्मियों में दहशत है। शुक्रवार को सुबह गेटमैन कोतवाली पहुंचकर केातवाल संजय सिंह से गुहार लगाया। कोतवाली पुलिस ने गेट मैन की तहरीर रिपोर्ट दर्ज कर दबंगों की गिरफ्तारी में जुट गयी है। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर बाइक सवार दबंग बाइक छोड़ फरार हो गये। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर दबंगों की शिनाख्त करने में जुट गयी है।

सकलडीहा रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार की रात सवा एक बजे अप में कोलकाता उदयपुर गाड़ी नंबर 2315 और डाउन में फतुआ मालगाड़ी की सूचना पर गेट मैन ने गेट को बंद कर दिया। इसी बीच तीन चार बाइक पर दस बारह की संख्या में गेट पर युवक आकर खड़े हो गये, जिसमें से एक युवक गेटमैन से गेट खोलने का दबाब बनाने लगे। गेटमैन ने टेªन चली जाने के बाद खोलने की बात कहने पर मनबढ़ युवक ने गेटमैन की पिटाई कर दिया। इसी बीच गेटमैन ने सौ नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने से पूर्व एक काली रंगी पल्सर को छोड़ सभी बाइक सवार भाग गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबंगों की बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी। पीड़ित गेट मैन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबंगों की शिनाख्त में जुट गयी है।इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि बहरवानी गांव के गेटमैन मनीष कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही मनबढ़ों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Chandauli : पेड़ से लटकता मिला युवक का शव क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Murder : Young Writer

Young Writer, नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप डीएफसीसी यार्ड के बगल में एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव देखकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे को कब्जे में कर शिनाख्त करने का प्रयास किया। सफलता नही मिलने पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि स्थानीय रेलवे के जीआरपी को सूचना मिली कि सरेसर गांव के समीप एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने देखा कि वहा युवक ने एक पेड़ से फांसी लगा ली है। जीआरपी पुलिस ने घटना की जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने युवक का शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि एक 45 वर्षीय अज्ञात युवक की डीएफसीसी यार्ड के बगल में पेड़ से लटका शव मिला है। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

UP Agriculture: सोलर पम्प लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी से बचे Chandauli के किसान

Solar Pump Young Writer

Young Writer: चंदौली जनपद में कृषकों द्वारा सोलर पम्प की बुकिंग विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग की ओर से मोबाइल के जरिए किसानों को इस योजना के बारे में कोई भी सम्पर्क नहीं किया जा रहा है। योजना के नाम पर कतिपय लोग किसानों को अधिक सब्सिडी देने की बात कहकर धोखाधड़ी का शिकार बनाने की फिराक में हैं।

इस बाबत अवर अभियंता कृषि विभाग मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि उक्त योजना के तहत सोलर पम्प हेतु कृषकों के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की ऑनलाईन व्यवस्था है जो पूरी तरह से पारदर्शी है एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात् कृषि विभाग के पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। तपश्चात् कृषकों द्वारा चालान जनरेट करने के उपरान्त ही आनलाइन व आफलाईन धनराशि जमा की जाती है। बताया कि कुछ किसानों के द्वारा यह शिकायत दर्ज कर मामले को संज्ञान में लाया गया है कि मोबाइल नंबर 7290912735, 7037767569, 9719775461, 9170935887, 6397850849 आदि नम्बरों से कृषकों को फोन किया जा रहा है अथवा कृषि विभाग के संदेश के समतुल्य संदेश भेजा जा रहा है कि आपको अधिकतम सब्सिडी की सुविधा प्रदान करने का झांसा दिया जा रहा है, जो भ्रामक व गलत है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने का प्रयास करें। यदि आपके साथ उक्त से सम्बन्धित धोखाधड़ी होती है तो साइबर सेल में इसकी एफआईआर दर्ज करा सकते है। बताया कि योजना के तहत कृषक अंश कम लिया जा रहा है। किसान अपने अंश की धनराशि इण्डियन बैंक के खाता संख्या 7748563270, एसबीआई बैंक खाता संख्या 42762571204 एनएसडीएल बैंक के खाता संख्या 501023740735, 501024431987 एवं अन्य बैंकों के खातों में जमा करने का संदेश भेजा जाएगा।

Chandauli : भीगी पलको से अपने खेत में लगे आग को देखते रहे किसान चंद मिनटों में ही 150 बीघे गेंहू की फसल जलकर हो गई राख,परिवार के सामने संकट

Young Writer, चंदौली। जनपद में भीषण गर्मियों को देखते हुए आए दिन किसानों के गेहूं की फसल कहीं बिजली के शार्ट सर्किट से तो कहीं अज्ञात कारणों से जलकर राख हो जा रही है। जिससे किसान अपने आप को बेबस और लाचार महसूस कर रहा है। और उसकी पूरी मेहनत आग की लपटों के साथ ही जल जा रही है। जिस कारण उसके परिवार पर संकट के बादले मंडरा जा रहे हैं।
इलिया थाना क्षेत्र के खखडा गांव में शुक्रवार को अज्ञात करणो से गेहूं के फसल में आग लग गई। जिसमें एक दर्जन किसानों का लगभग 150 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने खेत में लगे आग को काबू में करने का प्रयास किया। लेकिन आग काबू नहीं किया जा सका। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की वाहन ने ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक त्रियोगी सिंह 10 बीघा रविंद्र नारायण सिंह 10 बीघा नितेश कुमार सिंह 12 बीघा डब्ल्यू सिंह 11 बीघा बसंतु खरवार 4 बीघा गोपाल सिंह 4 बीघा सतीश सिंह 2 बीघा नागेंद्र सिंह 4 बीघा भूपेंद्र सिंह 4 बीघा सुदर्शन सिंह 3 बीघा बब्लू सिंह 6 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो चुका था। खेत में आग के दौरान वहां मौजूद किसान पूरी तरह से लाचार और बेबस दिखाई दे रहे थे और उनकी आंखें पूरी तरीके से भीग गई थी। इस बाबत तहसील सुरेश चंद्र ने बताया कि मौक़े पर कानूगो व लेखपाल को भेजा गया है। जल्द ही रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा जाएगा।

Sports Authority of India के हॉस्टल में अभय पटेल का हुआ चयन

Young Writer, Sports Authority of India के हॉस्टल में अभय पटेल का हुआ चयन

Young Writer, DDU Nagar: करवत स्पोर्ट एकेडमी के ताइक्वांडो खिलाड़ी अभय पटेल का भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) के हॉस्टल में अभय पटेल का हुआ चयन) के बॉयस स्पोर्ट हॉस्टल में चयन हुआ।उसके चयन से लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया।
कुरनूल आंध्र प्रदेश के साईं हॉस्टल में ताइक्वांडो का ट्रायल 8 फरवरी से 9 को लिया गया था, जिसमें करवत स्पोर्ट्स अकादमी के छात्र अभय पटेल ट्रायल में सफल रहे और अपना चयन जूनियर वर्ग में अपना स्थान पक्का कर लिया। अभय पटेल ताइक्वांडो खेल में बहुत ही उम्दा खिलाड़ी हैं।

राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। अपने माता-पिता के साथ अकादमी व ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली का मान बढ़ाया है।अभय की ट्रेनिंग करवत स्पोर्ट्स अकैडमी के कोच नीरज पटेल के देखरेख में कर रहे हैं। 17 अप्रैल को कुरनूल के हॉस्टल से ज्वाइन करने का लेटर आया।ईन के कोच नीरज पटेल व घर वालों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।इस उपलब्धि पर करवत निवासी अभय पटेल के गांव के प्रधान  विजय पटेल व पड़ोसियों ने बधाई दिए और ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय, डॉ साजू थॉमस, संरक्षक  विनय कुमार वर्मा, मोहम्मद आजाद हुसैन, कृष्ण देव, अमित मिश्रा,श्वेता पटेल ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन चन्दौली के सचिव सतीश कुमार ने  दी।

Naugarh Market में अवैध तरीके से पटरियों पर लग रही दुकानें

नौगढ़ बाजार में लगे जाम में फंसे वाहन।
नौगढ़ बाजार में लगे जाम में फंसे वाहन।

Young Writer, नौगढ़। सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से लगाई जा रही दुकानों से कस्बा बाजार नौगढ में आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। बाजार में ठेला खोमचा व स्थायी दुकानदार सड़क की पटरियों पर फैला कर सामान लगाते हैं। जिससे दो पहिया चार पहिया वाहनों व सायकिल से बाजार में खरीदारी करने के लिए आए ग्राहकों को सड़क पर ही अपने वाहन को खड़ा करना पड़ता है।
जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को असुविधा होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जिसे देख कर भी थाना पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। बीते दिनों पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने नौगढ बाजार में पैदल गश्त के दौरान सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले कई दुकानदारों को तत्काल दुकान हटाने का सख्त निर्देश दिया था। जो कि बेअसर रहा। कपड़ा किराना फल सब्जी इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि के साथ ही गर्मी के मौसम में पेय पदार्थों की भी दुकाने सड़क की पटरियों पर लगाए जाने से जाम की समस्या बन रही है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण कर के दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Chandauli:ट्रैक मैन पद पर तैनात थी रेल हादसे में मृत महिला जीआरपी पुलिस ने किया शिनाख्त,परिजनों में मचा कोहराम


चंदौली। नगर स्थित अटल सेतु ओवर ब्रिज के समीप बुधवार को रेल दुर्घटना में मृतक महिला की शिनाख्त जीआरपी ने कर लिया है। मृतक महिला सुमित्रा देवी 59 वर्ष चंदौली कोतवाली क्षेत्र के बसिला गांव निवासी थी, जो रेलवे में ट्रैक मैन के पद पर चंदौली में कार्यरत थी। जीआरपी ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के जिला जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि बसिला गांव निवासी सुमित्रा देवी 59 वर्ष बुधवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद रेलवे ट्रैक पार करके कैली रोड पर ऑटो पकड़े के लिए जा रही थी। जैसे ही सुमित्रा देवी अटल सेतु ब्रिज के नीचे पहुंची की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गयी। इस घटना में सुमित्रा देवी का मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहंुची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत जीआरपी चौकी प्रभारी हरिशंकर ने बताया कि मृतका सुमित्रा देवी जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उन्हें खोजने हुए जीआरपी चौकी पहुंचे, जहां कपड़ों से परिजनों ने शव की शिनाख्त की। सुमित्रा देवी रेलवे में ट्रैक मैन के पद पर कार्यरत थी, जिनकी किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सौप दिया गया है।
इनसेट–
बेटियों के रुदन से लोगों की आंखें हुई नम
चंदौली। क्षेत्र के बसिला गांव निवासी नंदलाल रेलवे में गैंगमैन पर के कार्यरत थे। उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी सुमित्रा को नौकरी मिल गई थी। जिनके कंधों पर आठ बेटियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी। सुमित्रा देवी ने 6 बेटियों की शादी कर दिया था। लेकिन दो बेटियां अभी शादी करना है। जैसे ही मां के मौत की खबर बेटी शशिकांति 20 वर्ष और उजाला कुमारी 23 वर्ष को मिली उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया। मां की मौत के बाद दोनों बेटियां बेसहारा हो। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम हाउस पर गांव के लोगों व रिश्तेदारों की भी भीड़ लग गई। वहीं बेटियों के करुण रुदन से लोगों की आंखें नम हो गई।

Chandauli:स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध हॉस्पिटल पर की छापेमारी,एक सील आधा दर्जन को बंद करने का निर्देश मची खलबली


धानापुर में अवैध रूप से संचालित अस्पताल सील
आधा दर्जन हास्पीटलों को बंद करने का निर्देश
सकलडीहा। सीएमओ डा.वाईके राय के निर्देश पर गुरूवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरबी शरण और डिप्टी सीएमओ डा. संजय सिंह टीम के साथ सकलडीहा, कमलापुर, धानापुर और बरहनी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक हास्पीटलों का औचक निरीक्षण किया। जहां पर एक हास्पीटल को सील करा दिया गया। शेष आधा दर्जन हास्पीटल संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए बंद कराने का निर्देश दिया गया। विभागीय जांच पड़ताल से हास्पीटल संचालकों में खलबली मच गयी है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरबी शरण धानापुर में शिव शक्ति हास्पीटल, धानापुर हास्पीटल, संध्या हास्पीटल, आशुतोष पालिक्लिनिक, कमलापुर में न्यू शिवांग हास्पीटल, बरहनी में बीडी मेमोरियल और सद्गुरू हास्पीटल सहित अन्य हास्पीटलों की जांच किया। जहां पर कोई रजिस्टर्ड चिकित्सक भी मौजूद नहीं था। हास्पीटलों का पंजीयन भी नहीं हुआ था। सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में पूछने पर हास्पीटल संचालकों द्वारा जानकारी तक नही दिया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरबी शरण ने धानापुर में एक हास्पीटल को सील कराया। शेष हास्पीटल संचालकों को बगैर पंजीयन कराये और पंजीकृत डाक्टरों के बगैर हास्पीटल का संचालन पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्देश दिया। चेताया कि बगैर पंजीयन हास्पीटल् का संचालन होने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इसके अलावा सकलडीहा के ईटवा में एक हास्पीटल संचालक बगैर पंजीयन आपरेशन से लेकर मेडिकल स्टोर और मरीजों को भर्ती कराये जाने को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया। विभागीय जांच पड़ताल से हास्पीटल संचालकों में खलबली मच गया। इस बाबत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरबी शरण ने बताया कि बगैर पंजीयन हास्पीटल या पैथलॉजी चलाने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ संजय सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव सहित अन्य रहे।

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने शशांक यादव

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने शशांक यादव
समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने शशांक यादव

Chandauli : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनपद के जिगना निवासी शशांक यादव को समाजवादी छात्र सभा के राज्य कार्यकारिणी में जगह दी है। उन्होंने शशांक को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा। नए दायित्व के साथ ही उन्होंने शशांक यादव को जिम्मेदारी दी है कि युवाओं को समाजवादी पार्टी से जोड़े और छात्र राजनीतिक में समाजवादी विचारधारा को युवाओं तक पहुंचाने का काम करें। उनके मनोनयन से जिगना समेत चंदौली के युवा समाजवादियों ने खुशी जाहिर की। कहा कि शशांक यादव से संगठन को मजबूत बनाने के दायित्व का मजबूती के साथ निर्वहन होगा।

Chandauli
clear sky
34 ° C
34 °
34 °
13 %
4.1kmh
0 %
Fri
34 °
Sat
44 °
Sun
43 °
Mon
41 °
Tue
44 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights