चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के राममांड़ो गांव निवासी सियाराम ने पुलिस अधीक्षक चंदौली को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुत्री रवीना कुमारी का दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। गांव निवासी सियाराम ने अपनी पुत्री रबीना की शादी 11जून 2024को बिहार प्रान्त के भभुआ जिले के चांद थाना क्षेत्र के चांद गांव के रामसहाय के पुत्र चन्द्र सहाय के साथ किया था। पिता सियाराम के अनुसार सोमवार को बेटी की सास ने फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी की तबीयत गंभीर रूप से खराब हम लोग उसे लेकर के एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल चंदौली उत्तर प्रदेश में भर्ती है बेटी के बीमार होने की सूचना मिलने पर सियाराम 11बजे दिन में एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल चंदौली पहुंचा जहां उसको बताया गया कि उसकी बेटी को मैक्सवेल हॉस्पिटल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है जहां वह दोपहर 3:00 बजे के आसपास पहुंच मैक्सवेल हॉस्पिटल पहुंचने पर उससे उसकी बेटी से मिलने नहीं दिया गया। शाम को 6:00 बजे के आसपास उसको डॉक्टर और बेटी की सास सास द्वारा बताया गया कि आपकी बेटी मर चुकी है। अस्पताल के एंबुलेंस द्वारा उसकी मृत शव को घर भेज दिया गया। सियाराम का कहना है कि हमारी बेटी की सुनियोजित ढंग से हत्या की गई है। जिसमें बेटी की सास ससुर पति और उसका भाई शामिल हैं। बच्चे रक्षाबंधन पर जब हमारी बेटी घर आई थी तो उसने बताया कि जब सुबह ससुराल गई है उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने पुलिस अधीक्षक चंदौली से प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।