Naugarh News: नौगढ़ क्षेत्र के आजादी के बाद से ढिबरी युग में जी रहे औरवाटांड गांव के लोग के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। सपा नेता मनोज सिंह डब्लू की चेतावनी को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अफसरों ने विद्युतीकरण कार्य को मुकम्मल करने के लिए मौके का मुआयना किया। इससे ग्राम पंचायत चिकनी के औरवाटांड़ गांव वासियों को जल्द ही बिजली की उम्मीद जगी है। विद्युतीकरण की दिशा में वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने व बिजली विभाग से कार्ययोजना तैयार होने की पहल शुरू हो गई है।
विदित हो कि गत दिनों समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू औरवाटांड गांव पहुंचे। वहां की वस्तुस्थिति को देख उन्होंने जिला प्रशासन के साथ ही बिजली विभाग के एक्सईएन को चेतावनी दी। सपा नेता द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के वनवासियों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए किया गया प्रयास अब रंग ला रहा है। लम्बे समय से जिन वनवासियों की आवाज व उनकी मांगों को जिला प्रशासन लगातार नजरअंदाज कर रहा था उसे मनोज सिंह डब्लू के औरवाटांड गांव पहुंचने के बाद संज्ञान में लेने का काम किया है। उक्त गांव का मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फूंडे के निर्देश पर वन व बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने बीते माह औरवाटांड़ गांव में पहुंच कर रहनुमाओं के दुख दर्द को साझा कर मौके पर से ही वीडियो जारी कर अधिशासी अभियंता विद्युत को एक माह के भीतर गांव में बिजली नहीं पहुंचने पर बंधक बनाए जाने की चेतावनी दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन व बिजली विभाग औरवाटांड गांव के विद्युतीकरण को लेकर गंभीर और सक्रिय हुआ। गांव तक बिजली के तार को पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारियों ने गांव का दौरा कर मौके का जायजा लिया। इस दौरान टीम में एसडीओ अमित त्रिपाठी, जेई रविशंकर प्रजापति व वन विभाग से सर्वेयर सुरेश कुमार एवं वनरक्षक दूधनाथ शामिल रहे।