आप सभी सम्मानित पाठकों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने बहुत ही कम समय में Young Writer को बुलंदी पर ले जाने में अपना स्नेह, प्यार और साथ दिया। आप सभी को यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि इस अपार स्नेह के बूते लेखन के क्षेत्र में एक नए इतिहास को गढ़ने का प्रयास हम सभी ने मिलकर कर रहे हैं। Young Writer को सूचना क्रांति का एक सशक्त माध्यम बनाने के साथ ही ऐसा प्लेटफार्म देने की तैयारियां चल रही है जहां लोगों के जरूरत की सभी जानकारी मुहैया हो। इसके लिए Young Writer के लेखन और तकनीकी टीम पूरी शिद्दत के साथ लगी हुई है। उम्मीद है डिजिटल ढांचा जल्द पूरा होगा और Young Writer पूरी तरह से पाठकों को समर्पित होगा। बड़े उत्साह और खुशी की बात है कि हमें वरिष्ठ पत्रकार साथियों, वरिष्ठ साहित्यकारों व युवा लेखकों का साथ व सहयोग मिल रहा है। जिनके सहयोग और मार्गदर्शन में खबरों के लेखन व प्रकाश व नए थाट्स पर काम किया जा रहा है। डिजिटल मोर्चे पर यंग राइटर को नाम व मुकाम दोनों हासिल हो। इसके लिए आपसभी पाठकों का साथ और सहयोग बना रहे। आप सभी पाठकों के सुझाव को Young Writer की टीम गंभीरता से लेगी और उस पर प्रभावी पहल का पूरा प्रयास होगा।
-साभार, यंग राइटर टीम