Young Writer, चंदौली। डा.प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने उपजिला कुष्ठ रोग अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पूर्व जिला पर्यवेक्षक विवेक सिंह, डा. तापेश्वर राम, रामजन्म विवकर्मा, राधेश्याम आदि उपस्तिथत रहे। डा.प्रेम प्रकाश उपाध्याय पूर्व में प्राथमिक चिकत्सा केंद्र चंदौली पर चिकत्सा अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है।
पदभार ग्रहण करने के बाद डा.उपाध्याय ने बताया की उनकी प्राथमिकता चन्दौली को कुष्ठ मुक्त करना होगा जिसके लिए शासन के आदेशानुसार जनपद के सभी ब्लाको मे कुष्ठ रोगियों के परिजनों को रिफाम्पीसिन की एक गोली खिलाई जाएगी। प्रदेश के दो जनपदों चन्दौली ओर फतेहपुर में पेप प्लस प्लस रिसर्च चलने के कारण एलपीईपी की गतिविधिया नहीं चल पा रही थी, लेकिन नये आदेश में चंदौली और फतेहपुर में अन्य जनपदों की तरह ही एलपीईपी की गतिविधियों को चलू किया जाएगा।