Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए 15 व 16 जनवरी को इंटरमीडिएट स्तर के सभी विद्यालयों को खोलने का निर्देश दिए है। साथ ही आईटीआई, पालिटेक्निक विद्यालय के साथ कोचिंग सेंटरों को खोलने के लिए आदेशित किया है, ताकि ओमिक्रान की तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य तीव्रता के साथ शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके। उन्होंने टीकाकरण अभियान में माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ विद्यालयों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित करने व सहयोगी की भूमिका अदा करने का आह्वान किया है। डीएम ने शासनादेश का हवाला देते हुए चेताया कि यदि आदेश की अवहेलना करते हुए यदि कोई विद्यालय निर्धारित तिथि को बंद मिला तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
जनपद के 88 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पाजिटिव
चंदौली। आरटीपीसीआर जांच लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट में 88 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजटीव प्राप्त हुआ है। जनपद में तेजी से बढ़ते संक्रमण से जहां आमजन दहशत में है, वहीं प्रशासनिक अमले व स्वास्थ्य महकमे की चिंताएं बढ़ती जा रही है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक 24 महिला, 56 पुरूष व चार बालक एवं चार बालिका है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। जनपद चन्दौली में दो बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र, चार चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र व तीन नगरीय क्षेत्र, 12 चंदौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र व नौ नगरीय क्षेत्र के, एक नौगढ़, 16 नियामताबाद, 30 डीडीयू नगर, 6 सकलडीहा, तीन शहाबगंज के रहने वाले है। इनमें से एक व्यक्ति सोनभद्र व एक प्रयागराज से सम्बंधित है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। आज पांच व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने की सूचना प्राप्त हुई है। जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 1026 नमूने संग्रहित किये गए। इस प्रकार जनपद चंदौली में कोविड के कुल 16615 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 390 है। अब तक 15868 स्वस्थ्य हो चुके है।