35.1 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

नामवापसीः चकिया व मुगलसराय से एक-एक प्रत्याशी ने उठाया पर्चा

- Advertisement -

सैयदराजा-11, सकलडीहा-9, चकिया-10 व मुगलसराय से 13 उम्मीदवार बचे

Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़़ रही है। इसी कड़ी में सोमवार को नामवापसी के साथ-साथ चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया मुकम्मल हुई। इस दरम्यान दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसमें मुगलसराय के निर्दल उम्मीदवार लियाकत अली व चकिया विधानसभा से उर्मिला ने पर्चा वापस लिया है। वहीं सैयदराजा 11 उम्मीदवार व सकलडीहा से नौ उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशी पूरी तरह से चुनाव लड़ने व उसे जीतने के इरादे पर तटस्थ रहे। नाम वापसी का समय पूर्ण होने के बाद तस्वीर स्पष्ट होने पर प्रतीक चिह्न आवंटन की प्रक्रिया भी कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर पूरी कर ली गयी है।
नामवापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चकिया विधानसभा में प्रथम क्रमांक पर भाजपा के कैलाश हैं, उसके बाद सीपीआईएम के जयनाथ दूसरे, सपा के जितेंद्र कुमार तीसरे, कांग्रेस के रामसुमेर राम चौथे, बसपा के विकास आजाद पांचवें, सीपीआईएमएल के अनिल पासवान छठें, सर्वजन सनातन पार्टी के रामकिशुन सातवें, जन अधिकार पार्टी के सुभाष सोनकर आठवें, निर्दल उम्मीदवार कमलाशंकर नौवें तथा निर्दल उम्मीदवार रामअवध खरवार 10वें नंबर पर हैं। मुगलसराय विधानसभा में बसपा के इरशाद अहमद पहले, सपा के चंद्रशेखर यादव दूसरे, कांग्रेस के छब्बू पटेल तीसरे, भाजपा के रमेश जायसवाल चौथे, समग्र उत्थान पार्टी के अजीत कुमार सिंह पांचवें, एआईएमआईएम के आबिद अली छठवें, बहुजन मुक्ति पार्टी दयानिधि सिंह यादव सातवें, मौलिक अधिकार पार्टी के बृजेश कुमार आठवें, सुभासपा के राजू प्रसाद प्रजापति नौवें, वीआईपी के शैलेश 10वें, आप के साजिद अली 11वें तथा निर्दल उम्मीदवार इनायत उल्ला खां 12वें तथा विकेश कुमार 13वें नंबर पर होंगे। सकलडीहा विधानसभा में बसपा उम्मीदवार जयश्याम त्रिपाठी पहले, कांग्रेस के देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना दूसरे, सपा के प्रभुनारायण सिंह यादव तीसरे, भाजपा के सूर्यमुनि तिवारी चौथे, जन अधिकार पार्टी की चंदा पांचवें, आम जनता पार्टी इंडिया के रविकांत विश्वकर्मा छठवें, राष्ट्रीय कृषक दल के रामधारी यादव सातवें, बहुजन मुक्ति पार्टी के शमीम राईन आठवें, मौलिक अधिकार पार्टी के इंजीनियर श्याम लाल विश्वकर्मा नौवें स्थान पर होंगे। सैयदराजा विधानसभा के बसपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव उर्फ लाला पहले, सपा के मनोज कुमार सिंह दूसरे, कांग्रेस के विमला देवी बिंद तीसरे, भाजपा के सुशील सिंह चौथे, जनता राज पार्टी के महेश कुमार पांचवें, जन अधिकार के साहजमा खान छठवें, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) सिद्धार्थ प्राण बाहू सातवें, आप के सुरेश सिंह आठवें, निर्दल उम्मीदवार नीलू सिंह उर्फ नीलम सिंह नौवें, रमेश 10वें तथा रविंद्र 11वें क्रम पर होंगे। प्रतीक चिह्न आवंटन के साथ ही प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में पूरी शिद्दत के साथ जुट गए है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights