मतदाताओं ने सात मार्च को सातवें चरण में मतदान करने का ली शपथ
Young Writer, चहनियां। मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में शनिवार को ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उक्त रैली को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक और बीडीओ संतीश चंद्र त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ब्लॉक परिसर से निकलकर खंडवारी होते हुए पुनः ब्लाक परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान ब्लॉककर्मी खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे, जो दे दारू साड़ी नोट, उसको कभी न देना वोट, युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके पूर्व बीडीओ चहनियां द्वारा सभी को सात मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अपने जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए दिव्यांगों, बुजुर्गों युवाओं और महिलाओं सभी को जागरूक किया जा रहा है। बीडीओ चहनियां ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार, अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और नैतिक मतदान करके एक अच्छी सरकार के निर्माण में सहयोग करें। जिससे प्रदेश का विकास हो सके। जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष, भयमुक्त और नैतिक मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए हर स्तर पर इंतजाम किए गए। कहा कि पांच साल में एक बार मतदान का दिन आता है, जिसे हम सभी को पर्व की तरह मनाने की जरूरत है। हर व्यक्ति को मतदान का संवैधानिक अधिकार मिला हुआ है, जिसका प्रयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए। इस अवसर पर सीडीपीओ मीना गुप्ता, एडीओ पंचायत, समाजसेविका सरिता मौर्य, हवलदार, मनोज यादव, हवलदार आदि उपस्थित थे।