दो पालियों में परीक्षा में भाग लेंगे 16315 परीक्षार्थी
Young Writer, चंदौली। जिला प्रशासन ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जनपद के 18 केंद्रों पर 16315 परीक्षार्थी में भाग लेंगे। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर व्यापक तैयारी की गई। केंद्र व्यवस्थापक डा.रामचंद्र शुक्ल ने कहा कि नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने गाइडलाइन पर सख्ती से अमल करने का जिला प्रशासन के निर्देश का पालन कराने के लिए बैठक की गई।
जनपद में सभी तैयारी शनिवार को केंद्र व्यवस्थापकओं की ओर से पूरी कर ली गई है। जनपद के 18 केंद्रों पर कुल 16 हजार 315 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। पहली पाली में 9829 व दूसरी पाली में 6486 अभ्यर्थी शामिल है। जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सहित विभिन्न केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकओं की ओर से कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज केंद्र व्यवस्थापक डॉ रामचंद्र शुक्ल की ओर से साफ सफाई के साथ सेनीटाइज का काम कराया गया। कहा कि विभाग के अनुसार परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले स्कूल का गेट खोला जाएगा। इसके बाद सघनता पूर्वक अभ्यर्थियों की जांच होगी। इसके लिए उनको 30 मिनट पहले कक्ष में दाखिले की अनुमति मिलेगी। प्रश्न पुस्तिका के पैकेट को खोलने, पैकिंग और सीलिग की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उसकी सीडी दो प्रतियों में भेजी जाएगी। अभ्यर्थियों व परीक्षा कार्मिकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। बिना मास्क कोई परीक्षार्थी को कमरे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी कोरोना के गाइडलाइन के नियमों का पालन करना अनिवार्य है इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं जाएगी।
इनसेट—-
शुचिता बनाए रखेंगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट
चंदौली। डीआइओएस डॉ विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों पालियों में एक घंटे पहले सीटिग प्लान प्रकाशित किया जाएगा। प्रश्न पत्र के बंडल को खोलने में सतर्कता बरती जाएगी। इस दौरान पर्यवेक्षक के साथ दो कक्ष निरीक्षक रहेंगे। हालांकि बंडल खोलने से पहले केंद्र व्यवस्थापक को देखना होगा कि उसी केंद्र का प्रश्न पत्र है या नहीं। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा 10 से दोपहर 12.30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम पांच बजे तक होगी।कक्ष निरीक्षक और अन्य स्टाफ के लिए मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। कक्ष निरीक्षक, किसी भी कर्मचारी को मोबाइल फोन, नोटबुक या अन्य यांत्रिक या इलेक्ट्रानिक डिवाइस रखने की अनुमति नहीं है।