34.9 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

जिला प्रशासन का निर्देशः होली के दिन डीजे बजाने के लिए लेनी होगी अनुमति

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में होली एवं शब-ए-बारात पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने त्यौहार मानने का सभी धर्म गुरुओं का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार के दौरान बिना अनुमति के डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंध रहेंगे।
उन्होंने कहा कि होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से अपेक्षा किया कि समाज के लोगों विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्योहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। परम्परागत जगहों पर ही होलिका दहन किया जाय। कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह होली पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। यदि कहीं अचानक छोटी-मोटी समस्याएं उत्पन्न होती हैं तो तत्काल उसे जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं, ताकि समय रहते उसका समाधान कराया जा सके। सभी लोगों से अपेक्षा की गई कि पूर्व की भांति सूझबूझ का परिचय देते हुए त्योहारों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया जाय। होली खेलते समय एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें अफवाहों पर ध्यान न दें, अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि होली के पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाएं किसी प्रकार के नशे का सेवन न करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग के साथ यातायात नियमों का पालन जरूर करें। बैठक के दौरान क्षेत्रीय धर्मगुरु गणमान्य एवं संभ्रांत जनों द्वारा बिजली पानी साफ-सफाई इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वाईके राय, चेयरमैन रवींद्रनाथ आदि उपस्थित रहे।

यंग राइटर चंदौली डेस्क।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights