Young Writer, चकिया। विकासखंड के मुड़हुआ दक्षिणी गांव में जय गुरुदेव आश्रम पर आगामी 27 दिसंबर को होने वाले सत्संग व जन जागरण यात्रा के लिए दी गई अनुमति को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने गुरुवार को रद्द कर दिया। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के साथ ही पूर्व में राजघाट वाराणसी में हुई घटना का हवाला देते हुए अनुमति रद्द कर दी। अपने आदेश में उन्होंने उल्लिखित किया कि वर्ष 2016 में आयोजित कार्यक्रम में आदेश के विपरीत भारी भीड़ को कार्यक्रम स्थल पर जुटाया गया‚ जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी। अबकी बार भी 100 लोगों की अनुमति मांगी गयी है‚ लेकिन 20 हजार से अधिक लोगों के सत्संग में शामिल होने की प्रबल संभावना है‚ लिहाजा कार्यक्रम आयोजन के आदेश को तत्काल निरस्त किया जाता है।
विदित हो कि मुड़हुआ दक्षिणी गांव स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम में 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे बाबा जयगुरुदेव आश्रम मथुरा के उत्तराधिकारी पंकज महाराज की जन जागरण यात्रा और दिव्य आध्यात्मिक सत्संग का वृहद आयोजन प्रस्तावित था। जिसके लिए आश्रम की तरफ से ग्रामीण अंचलों में बैनर पोस्टर और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सूचना दी गई थी। आश्रम प्रभारी जसवंत द्वारा कार्यक्रम कराने के लिए लिखित तौर पर तहसील प्रशासन से अनुमति मांगी थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि आश्रम के प्रभारी को अनुमति के रद्द होने की जानकारी पत्र के माध्यम से दी गई है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन को भी कार्यक्रम को रद्द कराने की सूचना दी गई है।