Young Writer, धानापुर। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सबसे पहले संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें चंदन प्रथम, विजय द्वितीय, पवन तृतीय स्थान पर रहे। इसके बाद लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्या विश्वकर्मा प्रथम, खुशबू द्वितीय, चंदन तृतीय और पेंटिंग प्रतियोगिता में आकृति प्रथम, संध्या द्वितीय, अर्जुन मौर्य तृतीय रही। नाटक प्रतियोगिता में आयुषी प्रथम, रूबी दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर प्राचार्य डा.रामनरेश ने सब को साथ मिल कर देश को आगे बढ़ाने की लिए बल दिया। डा.नौशाद अहमद ने सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा लगन से कार्य करते हुए लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर नंद लाल, रामआसरे, दशरथ, दिनेश, उपेंद्र, मंजरी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता रैली निकाल किया जागरूक
सकलडीहा। हर साल देशभर में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है। अमर ज्योति सेवा केंद्र संस्था के तत्वावधान में धराहरा किशोरियों व अभिभावकों के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के कोऑर्डिनेटर सुजीत ने किशोरियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। अंत में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिये अपील किया। कोऑर्डिनेटर सुजीत नेबताया कि समाज के निर्माण में महिलाओं का समान योगदान है। लड़कियों को भी निर्णय लेने का समान अधिकार है। इस दौरान अभिभावक व किशोरियों ने समाज में चल रही विषमताओं जैसे लिंग भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या और दहेज पर चर्चा करते हुस कुरितयों को दूर करने का निर्णय लिया। अंत में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक किया। इस मौके पर संध्या यादव सुपरवाइजर, कविता, चिंतामणि सामाजिक कार्यकर्ता, साधना प्रशिक्षिका व अन्य उपस्थित रहे।