29.9 C
Chandauli
Thursday, August 21, 2025

Buy now

नगर निकाय चुनावः चंदौली जनपद के तहसील मुख्यालयाें पर नामांकन प्रक्रिया होगी मुकम्मल

- Advertisement -

निकाय चुनाव को लेकर डीएम ने अफसरों को दी ट्रेनिंग
राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन व समय-सारणी से कराया अवगत

Young Writer, चंदौली। जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंड़े की अध्यक्षता में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न कराने हेतु समस्त कार्यवाहियों को त्रुटि रहित एवं ससमय संपन्न कराने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान नामांकन प्रक्रिया, नाम निर्देशन पत्रों की जांच, अभ्यर्थन वापसी, प्रतीक आवंटन सहित निर्वाचन की अन्य समस्त प्रक्रियाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं के विषय में भली-भांति अवगत हो जाएं। निर्वाचन निर्देश पुस्तिका(आरओ बुक) का भली-भांति, गहतापूर्वक व बार-बार अध्ययन कर लें। जहां कहीं भी शंका हो, पूछकर समाधान कर ले तथा निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार समस्त कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें। कहा कि समस्त नामांकन स्थलों पर आवश्यक बैरिकेटिंग एवं नामांकन कक्षों में समस्त जरूरी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कर ली जॉय। नामांकन कक्षो में सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी सुनिश्चित रहे। नेटवर्क आदि की अच्छी व्यवस्था रहे। 11 अप्रैल से नामांकन कार्य प्रारंभ हो होगा। अतः नामांकन स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त निर्वाचन अधिकारी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पोस्टर, बैनर, होल्डिंग, वाल राइटिंग आदि प्रचार सामग्रियों को अविलंब हटवा दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान गाड़ियों, रैलियों आदि अन्य परमिशन राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही जारी किया जाएगा। जारी समय-सारणी के अनुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल से 17 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की संविक्षा 18 अप्रैल, नाम वापसी 20 अप्रैल, प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल, मतदान चार मई को सुबह 7ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक एवं मतगणना 13 मई को संपन्न होगी। नगर पंचायत चकिया के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, नामांकन पत्रों की संवीक्षा, अभ्यर्थन वापसी तथा प्रतीक आवंटन की कार्यवाही तहसील चकिया के मुख्यालय पर संपन्न होगी। इसी प्रकार नगर पंचायत सैयदराजा व नगर पंचायत चंदौली के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, नामांकन पत्रों की सवीक्षा, अभ्यर्थन वापसी तथा प्रतीक आवंटन की कार्यवाही तहसील चंदौली के मुख्यालय पर संपन्न होगी। नगर पालिका परिषद पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, नामांकन पत्रों की सवीक्षा, अभ्यर्थन वापसी तथा प्रतीक आवंटन की कार्यवाही तहसील पीडीडीयू नगर मुख्यालय पर संपन्न होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

-News chandauli

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights