6.3 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

बच्चों को शिक्षा के साथ दें मूलभूत सुविधाएंः डीएम

- Advertisement -

सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम को सीएम ने किया संबोधित

Young Writer, चंदौली। सर्व शिक्षा अभियान के तहत चंदौली जूनियर हाई स्कूल परिसर से सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विधायक कैलाश खरवार व जिलाधिकारी संजीव सिंह मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित कर किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों के साथ अधिकारी व बच्चों की भी जरूरत है।

चंदौली पूर्व माध्यमिक विद्‍यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि बच्चों को मूलभूत सुविधाओं के साथ शिक्षा को उपलब्ध कराया जाय। शिक्षा व्यवस्था के कायाकल्प करने के लिए सरकार के अभियान को सफल बनाएं, ताकि इसका लाभ समाज के सभी वर्ग के बच्चों को मिल सके। इस दौरान सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ के संदेश को प्रोजेक्टर के जरिए प्रसारित किया गया। सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधि एक-एक विद्यालयों को गोद ले और वहां की शिक्षा व्यवस्था को सुधारें ताकि सरकार की मंशा फलीभूत हो सके। सभी व्यवस्थाएं हर हाल में पूर्ण कराएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। हर तीसरे माह में अभिभावकों के साथ शिक्षक अवश्य बैठक करें। ग्राम पंचायतों के साथ अभिभावकों के सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। आह्वान किया कि शिक्षा के सुधार के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आने की जरूरत है। वहीं शिक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी सरकार की योजनाएं हैं बच्चों तक पहुंचनी चाहिए। स्कूल में पठन-पाठन के साथ ही खेलकूद गतिविधियों से बच्चों को जोड़ने की पहल करें। बेसिक शिक्षा, शिक्षा की आधारभूत इकाई है लिहाजा इसमें गुणात्मक सुधार लाने में अफसर सहयोग दें। इस मौके पर विधायक सुशील सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, आनंद कुमार, मनोज कुमार, जेपी रावत, सीएमओ डा. युगल किशोर राय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights