चुनाव के मद्देनजर डीएम व एसपी ने नवीन मंडी का किया निरीक्षण
Young Writer, चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा नवीन मण्डी का दौरा किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों की रवानगी व मतपेटी जमा करने व मतगणना स्थल, मीडिया दीर्घा आदि से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण कर जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ भ्रमण कर ईवीएम मशीन (स्ट्रांग रूम) के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्याें को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मण्डी समिति परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करा लेने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी को दो दिन बाद वृहद अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर लिया जाय। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश परिवहन विभाग व क्षेत्राधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव के दृष्टिगत मण्डी में पुलिस फोर्स बटालियन के ठहरने वाली जगहों पर शौचालय, पेयजल आपूर्ति, बिजली सहित सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा मण्डी परिसर में पर्याप्त लाईट लगा दी जाय। खुले नालियों को ढ़क्कन से ढक दिया जाय। अधूरे पड़े निर्माण कार्य को तेजी से कराकर पूर्ण कर अवगत कराया जाय। जिलाधिकारी ने मण्डी परिसर रखे गए कृषकों के धान की खरीद अविलंब करा लिये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर एवं सकलडीहा, डिप्टी आरएमओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी उपस्थित थे।