Young Writer, डीडीयू नगर। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा महानगर योजना 2031 के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद में एक नक्शा प्रस्तुत किया है। जिसपर विकास प्राधिकरण ने लोगों की आपत्ति और सुझाव चार फरवरी तक मांगी हैं। सोमवार को विश्व हिंदी दिवस के मौके पर लोकदल के डीडीयू नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने नक्शे में स्थानों के नाम अंग्रेजी भाषा मंे अंकित किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने एक आपत्ति पत्र स्थानीय नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को देकर उक्त नक्शे में स्थानों के नाम हिंदी में लिखे जाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदर्शनी कराई गई है। जिसमें महानगर योजना 2031 का नक्शा प्रदर्शित किया गया है। उक्त नक्शे में स्थानों के नाम अंग्रेजी में लिखे गये हैं। जिसे पढ़ने में आमजनों को परेशानी हो रही है। वैसे भी विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर अंग्रेजी में लिखे मानचित्र का प्रदर्शन हास्यास्पद है। उन्होंने तत्काल उक्त नक्शे में स्थानों के नाम हिंदी में प्रदर्शित कराने किया जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि आज भी डीडीयू नगर व उसके आसपास के इलाकों में निवासरत लोग अंग्रेजी भाषा को पढ़ने में खुद को सहज महसूस नहीं करते हैं। लिहाजा हिन्दी भाषा में सारे नामों का अंकन किया जाय, जो लोगों के लिए सहूलियत भरा होने के साथ ही हिन्दी को सम्मान देने जैसा काम होगा, अन्यथा की स्थिति में व्यापक आंदोलन किया जायेगा।