एसपी संग डीएम ने पुलिस बैरक व विवेचना कक्ष का किया निरीक्षण
Young Writer, शहाबगंज। जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को थाना परिसर में बन रहे पुलिस बैरक व विवेचना कक्ष का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने का ठेकेदार को निर्देशित दिया।
थाना में विवेचना कक्ष व बैरक का निर्माण पुलिस कर्मियों के लिए किया जा रहा है। जिसकी निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। जहां विवेचना कक्ष के निर्माण में मात्र एक राजगीर द्वारा कार्य होते देख ठेकेदार को श्रमिकों की संख्या और अधिक बढ़ाने व हर हाल मे 25 जनवरी तक दोनों भवनों का कार्य पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया। साथ ही बैरक में खिड़की पर जाली लगाने व विद्युत के कार्य को समय से पुरा करने को निर्देशित किया।बैरक जाने वाले मार्ग तक इंटर लाकिंग कार्य कराने व महिला बैरके के जाने वाले रास्ते को सही करने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग के जेई सुनिल मौर्य द्वारा सही जानकारी न देने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होंन बताया कि भवन निर्माण में लगभग 1 करोड़ 23लाख के सापेक्ष 1 करोड़ 10लाख रुपया का भुगतान हो चुका है। फिर भी ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरता जा रहा है। भवन निर्माण में पहले ही बहुत विलम्ब हो चुका है जबकि भवन को 2021 में ही पूरा करना था। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य को निरीक्षण करने को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा की 25 जनवरी तक कार्य पूरा कर विभाग को हैण्डओवर कर दें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रघुराज सिंह, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, आलोक सिंह, लालजी कुशवाहा, उपनिरिक्षक आकाश त्रिपाठी, अनिल सिंह, रमाशंकर राय सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे।