चंदौली बीआरसी पर बैठक कर समस्याओं के निराकरण पर की चर्चा
Young Writer, चंदौली। बीआरसी सदर के सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ चंदौली और ब्लॉक इकाइयों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई, जिसमें शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। इसके बाद शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष हैदर अली खां एवं जिला महामंत्री अरविंद सिंह के नेतृत्व में बीएसए सतेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
इस दौरान शिक्षकों ने अवकाश प्राप्त अध्यापकों के जीपीएफ, पेंशन पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण की आवश्यकता जताई। साथ ही बची हुई चयन वेतनमान पत्रावलियों के निस्तारण कर संबंधित को लाभान्वित करने की बात कही। इसके अलावा शिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान, अदेय वेतन का अवमुक्त किया जाना की मांग को रखा। जीपीएफ कटौती वाले शिक्षकों का पासबुक एवं लेखा पर्ची जारी करने के साथ ही वेतन विसंगतियों का दूर किए की मांग की। नवीन मार्क शीट विद्यालयों को उपलब्ध कराना सहित अन्य मांगों का पत्रक सौंपा। इस अवसर पर अरविंद सिंह, अमरनाथ दुबे, अभिषेक उपाध्याय, प्रेमशंकर मिश्र आदि उपस्थित रहे।