Young Writer, सकलडीहा। पुलिस पर अक्सर उत्पीड़न व शोषण का आरोप आये दिन लगते है। ऐसे में जब कोई पुलिस का अधिकारी एक दो नही हजारों लोगों को शिक्षा से जोड़कर समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाए तो ऐसे प्रयास प्रेरणादायक व सराहनीय होते हैं। कुछ ऐसा ही सकलडीहा सीओ अनिरूद्ध सिंह पुलिस, दरोगा, सिविल, इंजीनियरिंग सहित विभिन्न प्रकार की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये मिशाल बने हुए है। जिले में ज्वाइंट मजिस्टे्रट व एसडीएम चकिया प्रेमप्रकाश मीणा के बाद दूसरे अधिकारी सीओ अनिरूद्ध सिंह का सोशल मीडिया के जरिए शिक्षा की मुहिम मिशाल बनने लगा है।
डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह के एफबी, ट्यूटर, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब सहित अन्य सोशल मिडिया के साईड पर एक दो नही हजारों की संख्या में लोग जुड़े हुए है। जहां साइबर क्राईम से लेकर तैयारी करने वाले छात्र प्रतिदिन ऑनलाइन सलाह लेकर अपनी जीवन कैरियर को सवारने में जुटे है। पुलिस, दरोगा, सिविल, बैंकिंग सहित विभिन्न क्षेत्र में अध्ययनरत छात्र ऑनलाइन शिक्षा और सलाह प्राप्त कर रहे है। अब तक दर्जनों युवा अपना कैरियर सवारते हुए लाभ प्राप्त कर चुके है। सकलडीहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह शिवकुमार सिंह, जनार्दन मिश्र, जगदीश सिंह, अजय सिंह ने सीओ के इस पहल का सराहना किया है। इस बाबत सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि फुर्रसत के पल में पिछले छ: माह से सोशल मिडिया के माध्यम से जुड़े छात्रों को ऑनलाइन सलाह और जानकारी देने का छोटा सा पहल शुरू किया है। जिससे गांव के गरीब बच्चों का सही मार्गदर्शन में अपना कैरियर सवार सके।

