Young Writer, चहनियां। Agneepath Scheme Protest को लेकर बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां व सोनहुला, बलुआ, सराय गांव में चल रहे कोचिंग सेंटरों के संचालक व कर्मचारियों को बलुआ इंस्पेक्टर ने नोटिस जारी किया है। वही मोबाइल भी चेक किए। दोषी पाये जाने वाले छात्रों, संचालकों व कर्मचारियों के खिलाफ़ कार्यवाही की हिदायत दी।
विदित हो कि इन दिनों Agneepath Scheme Protest को लेकर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में बवाल मचा हुआ है। बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह द्वारा चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मियों व गुप्तचरों के माध्यम से निगरानी हो रही है। इसी क्रम में क्षेत्र के चहनियां, सोनहुला, बलुआ, सराय आदि जगहों पर चला रहे संचालकों को कोचिंग सेंटरों पर पहुंचकर बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने नोटिस दिया। नोटिस में में एसएससी, पुलिस भर्ती एवं आर्मी की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटरों पर अग्निपथ योजना के अंतर्गत आर्मी में अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया का विरोध प्रदर्शन में छात्र छात्राओ द्वारा उग्र प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने का उल्लेख किया है। नोटिस में कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को यह निर्देशित करने का उल्लेख किया गया है कि किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों या फिर धरना प्रदर्शन में शामिल होते है तो उग्र छात्रों के साथ साथ कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान से कोचिंग संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने छात्र छात्राओ की मोबाइल भी चेकिंग किया गया। अभियान के दौरान बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों हर गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा है। जरा सी भी गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया जायेगा।

